सुपौल, मई 13 -- त्रिवेणीगंज। धान का बिचड़ा डालने का किसानों के लिए 25 मई से रोहिणी नक्षत्र शुरू हो जाता है। इस नक्षत्र में हर किसान धान का बिचड़ा डालना चाहते हैं। इसलिए अभी से ही खेत की सिंचाई मोटर और डीजल पंप चला कर कर रहे हैं ताकि खेतों में अभी से नमी आ सके और जुताई कर खेत तैयार कर रहे हैं। किसानों ने बताया कि जैसे ही रोहिणी नक्षत्र शुरू होगा वैसे ही खेत में पानी भर कर धान का बिचड़ा डाल देंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...