कटिहार, अक्टूबर 9 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि किसानों को उनके उत्पाद का उचित मूल्य दिलाने और आय दोगुनी करने के उद्देश्य से विभाग ने रबी फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी की घोषणा की है। जिले में धान की खरीफ खरीद के बाद अब गेहूं, चना, मसूर और सरसों की खरीद भी एमएसपी पर की जाएगी। इस वर्ष गेहूं के न्यूनतम समर्थन मूल्य में 160 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। अब किसानों से गेहूं की खरीद 2,585 रुपये प्रति क्विंटल की दर से होगी, जो पहले 2,425 रुपये थी। चना का एमएसपी 5,650 से बढ़कर 5,875 रुपये, मसूर का 6,700 से बढ़कर 7,000 रुपये, और सरसों का 5,950 से बढ़कर 6,200 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है। खरीद की रिपोर्ट ई- सहकारी पोर्टल पर होगा दर्ज जिले में किसानों से की जाने वाली एमएसपी खरीद की रिपोर्ट अब सीधे कृषि विभाग के ई-सहकारी पोर्टल पर दर्ज ...