जहानाबाद, फरवरी 13 -- काको, निज संवाददाता प्रखंड के काको थाना क्षेत्र अंतर्गत मिर्जापुर गांव में नेवारी के पुंज में भीषण आग लग गई जिसमें हजारों के धान जलकर राख हो गया। इस सम्बन्ध में ग्रामीणों ने बताया कि गांव के खलिहान में रखे ग्रामीण स्वर्गीय महेश यादव के धान की फसल लगे करीब 5 हजार नेवारी के पुंज और मुनारिक यादव के 15 हजार नेवारी के पुंज में अचानक आग लग गयी जिससे पूरे गांव में अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया। ग्रामीणों की पहल पर किसी तरह आग पर काबू पाने का प्रयास किया जाने लगा। साथ अग्निशमन विभाग और डायल 112 की पुलिस टीम को घटना की सूचना दी गई। जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक पूरा जल चुका था। फोटो- 13 फरवरी जेहाना- 13 कैप्शन- जिले के काको थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव में लगी आग के बाद बिखरे सामान व अन्य।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...