हापुड़, अक्टूबर 1 -- हापुड़। नवीन मंडी में धान बिक्री करने आ रहे किसानों की परेशानियों पर मंगलवार को भाकियू के पदाधिकारी भड़क गए। उन्होंने मंडी सचिव को ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होंने धान के दाम 3050 रुपये कुंतल करने की मांग रख। इसके बाद मंडी सचिव ने व्यापारियों और किसानों के बीच मध्यस्थता कराते हुए धाना के दाम 3021 रुपये कराए। भाकियू के पदाधिकारी एकलव्य सिंह सहारा के नेतृत्व में मंगलवार को मंडी सचिव नीलिमा गौतम से मिले। किसानों ने बताया कि धान की मंडियों में इन दिनों किसानों और व्यापारियों के बीच धान के रेट को लेकर गंभीर विवाद उत्पन्न हो गया है। व्यापारियों द्वारा औने-पौने दामों पर खरीद की जा रही है। जिस कारण किसानों में रोष व्याप्त है। इसके बाद व्यापारियों ने बताया कि गढ़ और गुलावठी मंडी बंद थी। जिस कारण लेबर और ट्रांसपोर्ट की समस्या आई। ...