जौनपुर, नवम्बर 23 -- जौनपुर, संवाददाता। धान के खेत में किसान बिना जुताई किए सीधे मशीन से लाइन में गेहूं की बुआई कर दें। इससे खाद बीज की मात्रा कम लगेगी। खाद जो बुआई के समय देंगे उसका भरपूर लाभ पौधों को मिलेगा। किसान इस विधि से बुआई करके कम खर्च में अधिक उत्पादन प्राप्त कर सकते हैं। फसलों की उपज बेहतर करने की दृष्टि से कृषि वैज्ञानिकों ने हैप्पी सीडर, जीरोटिल, सीड ड्रिल समेत कई किस्म की मशीन इजाद किया है। इसमें से किसी भी मशीन से लाइन में बुआई कर उपज बढ़ा सकते हैं। धान की लम्बी अवधि की प्रजातियों की कटाई के बाद नहर सिंचित क्षेत्रों में अधिक नमी होने के कारण जुताई करके खेत की तैयारी कर बुआई करने में बिलम्ब हो जाता है। धान गेहूं के फसल चक्र में गेहूं की बुआई समय पर न होने से उत्पादन घट जाता है। लाइन में बुआई करने से यह है लाभ- 0 शस्य क्रियाए...