बस्ती, नवम्बर 18 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। वाल्टरगंज थानाक्षेत्र के ककरहवा मार्ग के सरयू नहर खंड चार के पास मुस्तफाबाद निवासी बलवंत चौधरी के धान के खेत में कटाई करते वक्त पशु के अवशेष मिलने से हड़कंप मच गया। कई टुकड़ों में अवशेष खेत में फेंका गया था। मांस मिलने की सूचना पर सीओ सिटी सत्येन्द्र भूषण तिवारी, थाना प्रभारी वाल्टरगंज यशवर्द्धन सिंह, थाना प्रभारी सोनहा चन्दन कुमार मय फोर्स मौके पर पहुंच गए। पशु चिकित्साधिकारी ने घटनास्थल पर पहुंचकर नमूना लिया और जांच के लिए लैब भिजवाया गया। थानाक्षेत्र के मुस्तफाबाद निवासी बलवंत चौधरी के खेत में अवशेष मिलने की सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ मौके पर एकत्र हो गई। किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। सीओ सिटी संग पहुंची पुलिस फोर्स ने लोगों से पूछताछ कर जानकारी जुटाई। पशु चिकित्साधिकारी राजू धोबी ने बता...