बिहारशरीफ, नवम्बर 17 -- खुदागंज थाना क्षेत्र के वरदाहा गांव की घटना पुलिस प्रेम-प्रसंग में हत्या की जता रही आशंका इस्लामपुर, निज संवाददाता। खुदागंज थाना क्षेत्र के वरदाहा गांव के पास धान के खेत से सोमवार की सुबह युवक का शव बरामद किया गया। मृतक सुभाष चौरसिया का 25 वर्षीय पुत्र ईशु कुमार है। वह गया में रहकर गाड़ी चलाता था। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस भी प्रेम-प्रसंग में हत्या की आशंका जता रही है। परिजनों ने बताया कि गांव के ही कुछ लोगों से कुछ समय पहले विवाद हुआ था। रविवार को वह गया से घर लौटा था। इसके बाद दोस्तों के साथ पार्टी करने चला गया था। उसके बाद से घर नहीं लौटा। सोमवार की सुबह उसका शव बरामद किया गया। उसकी हत्या कर शव को खंधे में फेंक दिया गया है। हिलसा डीएसपी टू कुमार ऋषिराज ने बताया कि एफएसएल की टीम ने घटनास्थल की जांच...