चंदौली, नवम्बर 24 -- चहनियां, हिन्दुस्तान संवाद। हर साल किसान इस उम्मीद में खेती करते हैं कि उन्हें अनाज मिलेगा लेकिन खण्डवारी गांव में पीडीडीयू नगर मुख्य मार्ग पर कई बीघा खेत पानी में हर साल तबाह हो जाता है। तालाब में पानी भरने के बाद पानी खेतों में उलट जाता है जो महीनों तक नही निकलता है। इससे किसानों के मंशा पर पानी फिर जाता है। चहनियां कस्बा से सटा जगरनाथपुर में बड़ा तालाब है। इससे कस्बा से सटा खण्डवारी गांव सभा के खेतों में पानी भर जाता है। यहां दर्जनों किसानों नन्दलाल चौहान, भैरव चौहान, गणेश सिंह, बच्चा मिश्रा, छटनकु मिश्रा, सूबेदार चौहान, रमेश यादव, राकेश सिंह, रामकिशुन चौहान, पप्पू चौहान, संजय चौहान, सुरेंद्र चौहान, रामभरोस, रम्मन मौर्या, राम अवतार, भरथरी, मोहन आदि का खेत है। ये लोग हर साल खेती करते है लेकिन हर साल फसल नुकसान हो जात...