सीवान, नवम्बर 27 -- बड़हरिया, संवाददाता। प्रखंड के किसान इन दिनों गहरी चिंता में हैं। धान की कटाई के बाद खेतों में बनी नमी और लंबे समय से जमा पानी के कारण रबी फसल विशेषकर गेहूं की बुआई प्रभावित होने की संभावना जताई जा रही है। अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में हुई लगातार बारिश ने खेतों में जलजमाव बढ़ा दिया है, जिससे कई जगहों पर अभी तक पानी नहीं सूखा है। किसान चिंतित हैं कि यदि स्थिति जल्द नहीं सुधरी तो गेहूं की बुआई में 10 से 15 दिनों तक की देरी हो सकती है, जिसका सीधा असर उपज पर पड़ेगा। प्रखंड के बालापुर बड़हरिया, नवलपुर, हरपुर बीवी का बंजारा चंवर, खोरीपाकर-पलटूहाता चंवर, बहादुरपुर, रामपुर चंवर, सियाड़ी चंवर, भगवानपुर चंवर, चौकीहसन-सलाहपुर चंवर और सदरपुर के ददरा चंवर सहित अधिकांश निचले हिस्से जलजमाव से प्रभावित हैं। इन इलाकों में खेतों में घुटने...