चतरा, जुलाई 29 -- प्रतापपुर, निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के कठौतिया गांव निवासी कृष्णा राम के पुत्र अमलेश राम की मौत धान के खेत में गिरने से मौत हो गई है। गांव के लोगों ने बताया कि कृष्णा राम सोमवार को गंगाा मिश्रा के खेत में धान का बीचडा उखाड़ रहा था। इसी बीच वह खेत में गिर गया और उसकी मौत हो गई है। बरवाडीह निवासी किशुनदेव अंगार ने बताया कि कृष्णा राम को फरका का बीमारी होता था और धान का बीचड़ा उखाड़ने के क्रम में बीमारी उभर गया और वह वहीं मूंह के बल गिर गया और उसकी मौत हो गई। पुलिस को घटना की सूचना दी गई। मौके पर प्रतापपुर थाना पुलिस पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए थाना लाया गया है। जहां शाम होने के कारण शव को पोस्टमार्टम के लिए चतरा नहीं भेजा जा सका है। इस घटना से परिजनों और गांव में मातम पसरा हुआ है। मृतक अपने...