गंगापार, नवम्बर 14 -- मेजा, हिन्दुस्तान संवाद। पाइप बिछाने के नाम पर बार-बार खोदाई कर सड़क की पटरी नहीं बनाने से आए दिन लोग हादसे का शिकार हो रहे हैं। शुक्रवार को दोपहर दुर्गावती इंटर नेशनल स्कूल गोसौरा के सामने एक चार पहिया वाहन पटरी क्षतिग्रस्त होने की वजह से धान के खेत में पलट गया। चालक बाल-बाल बच गया। बताया कि अप्पे चालक सोंराव गांव से किसी काम से रामनगर बाजार की ओर जा रहा था। वाहन जैसे ही गोसौरा कला विद्यालय के सामने पहुंचा विपरीत दिशा से एक अन्य चार पहिया वाहन आ गया। इसे बचाने के चक्कर में चार पहिया वाहन सड़क की पटरी पर पहुंचा तो पटरी धंस गई, जिससे चालक नियंत्रण खो बैठा। वाहन धान के खेत में जाकर पलट गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...