देवरिया, जुलाई 8 -- देवरिया, निज संवाददाता। पखवाड़े भर से बारिश नहीं होने से फसल सूख रही है और खेतों में दरारे पड़ गयी हैं। ऐन वक्त पर नहरें भी सूख गयी है, इससे किसानों को पंपसेट चलाकर धान की रोपाई और उसे बचाने को सिंचाई करनी पड़ रही है। समय से आने के बाद भी मानसून सुस्त पड़ गया है। सुबह से तीखी धूप से उमस भरी गर्मी का प्रकोप बढ़ गया है। पखवाड़े भर से बादल उमड़ रहा है, लेकिन बूंदाबांदी तक सिमट जा रहा है। इस बार समय से मानसून आने से किसानों को अच्छी बरसात होने की उम्मीद में चेहरे खिल गये थे। लेकिन महज एक सप्ताह तक मानसून सक्रिय रहा। इस दौरान दो-तीन दिन हल्की व रिमझिम बरसात हुई। इसके बाद मानसून सुस्त पड़ गया। पखवाड़े भर से सुबह से तीखी धूप होने से गर्मी का प्रकोप काफी बढ़ गया है। जिन किसानों ने पहले धान की रोपाई की है उनकी फसलें सूखने लगी ह...