कुशीनगर, जुलाई 10 -- कुशीनगर। पिछले कुछ दिनों से बारिश नहीं होने से किसान काफी परेशान हैं। किसान अपने धान की फसल की रोपाई कर आसमान की तरफ देख रहे हैं कि कब बादल काले होकर बरसेंगे, ताकि धान की फसलों में हरियाली लौट आयेगी। बारिश नहीं होने से किसान पंपिंगसेट से महंगे दर पर सिंचाई कर उसे सूखने से बचाने में जुटे हुये हैं। किसानो ने महंगे दर से रोपाई कर आसमान की तरफ टकटकी लगाए हुए हैंं कि बारिश हो तो धान की फसलों को संजीवनी मिल सके । पानी नहीं गिरने से रोप गए धान के खेतों के जमीन में दरारें फट गई हैं। महुआडीह लौंगरापुर, पिपरी, नैकाछपरा, बैदौली, महुआडीह, मदरहा, भरवलिया, नरकटिया, परसौना बुजुर्ग, मंझरिया आदि गांवों में जहां नहरों का संसाधन नहीं है। वहां पर धान की फसल को किसान महंगे दर पर सिंचाई कर उसे जिंदा कर रहे हैं। किसान इंद्रजीत सिंह, महंथ या...