चंदौली, अगस्त 11 -- चंदौली। धान के कटोरे के रूप में विख्यात इस जिले में महिलाएं पोषाहार का उत्पादन कर आर्थिक रूप से सशक्त हो रही हैं। स्वयं सहायता समूह की महिलाएं जिले में स्थापित चार टीएचआर प्लांट पर पोषाहार उत्पादन कर रही हैं। हर इकाई पर प्रतिदिन लक्ष्य से अधिक 6.1 मिट्रिक टन पोषाहार का उत्पादन किया जा रहा है। सर्वाधिक उत्पादन में जिला प्रदेश में नंबर वन बना है। इकाईयों में उत्पादन पोषाहार को हर माह आंगनबाड़ी केंद्रों पर वितिरत किया जाता है। ताकि नौनिहालों और धात्री एवं गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य रखा जा सके। देश के 112 आकांक्षी जिलों में शामिल चंदौली जिले में आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों को अच्छा पोषाहार उपलब्ध कराने और अनियमितताओं पर अंकुश लगाने के लिए एचटीआर प्लांट (पुष्टाहार निर्माण इकाई) स्थापित किया गया है। प्रदेश सरकार के आदेशान...