चंदौली, फरवरी 17 -- चंदौली, संवाददाता। धान के कटोरे में गेहूं खरीद की तैयारी शुरू हो गई है। इसके लिए विभिन्न एजेंसियों के क्रय केंद्र सभी विकास खंड क्षेत्रों में स्थापित किए जा रहे हैं। फिहाल जिले में 60 क्रय केंद्र स्थापित करने के लिए जिला प्रशासन की ओर से अनुमोदित कर दिया गया है। इसके अलावा अन्य क्रय केंद्र बनाने की प्रक्रिया में विभाग जुटा हुआ है। वहीं किसान अपनी उपज बेचने के लिए रजिस्ट्रेशन कराने में लग गए हैं। प्रदेश के आठ आकांक्षात्मक जिलों में शामिल चंदौली जिला धान के कटोरे के रूप में अपनी पहचान रखता है। इसमें धान की खरीद बंद होने के साथ ही एक मार्च से गेहूं की खरीद शुरू हो जाएगी। हालांकि शासन की ओर से अभी गेहूं खरीद का लक्ष्य निर्धारित नहीं किया गया है। पिछल वर्ष जिले में 83 हजार मिट्रिक टन खरीद का लक्ष्य था। इसके लिए कुल 87 क्रय ...