चंदौली, फरवरी 27 -- चंदौली। धान के कटोरे के रूप में विख्यात इस जिले में कृषि विभाग की ओर से उर्द और मूंग फसलों की खेती को बढ़ावा देने की कवायद की जा रही है। इसके तहत कृषि विभाग जायद के मौसम में किसानों को नि:शुल्क उर्द एवं मूंग के बीज वितिरत करेगा। इसके लिए सभी विकास खंडों में बीज मुहैया करा दिया गया है। जायद के मौसम में किसान उर्द एवं मूंग साथ ही मक्के की भी खेती कर सकते हैं। विभाग में पहले आओ, पहले पाओं के आधार पर मिनी किट बांटे जाएंगे। इससे किसानों की आय दोगुनी होगी और वह आर्थिक रूप से समृद्ध होंगे। प्रदेश के आठ आकांक्षात्मक जिलों में शामिल इस जिले में धान की पैदावार अधिक होती है। क्योंकि यहां के किसान बड़े पैमाने पर धान की खेती करते हैं। इसलिए यह जिला धान के कटोरे में रूप में अपनी पहचान बनाए हुए है। इसके अलावा परम्परागत ढंग से गेहूं क...