चंदौली, जून 20 -- चंदौली। आकांक्षात्मक जिला चंदौली धान के कटोरे के रूप में विख्यात है। इस धान के कटोरे में लाख प्रयास के बाद भी सरकारी गेहूं खरीद का लक्ष्य पूरा नहीं हो पाया। इसके चलते इस साल भी धान के कटोरे में गेहूं का भंडार नहीं भर पाया। जिले में महज 8396 एमटी ही गेहूं की खरीद हो पायी है। व्यापारियों से अच्छे दाम मिलने पर सरकारी क्रय केंद्रों पर उपज बेचने के लिए किसानों की रूचि नहीं लेने के चलते पिछले कई साल से गेहूं का भंडार खाली ही रह जा रहा है। शासन की ओर से इस साल जिले में गेहूं खरीद के लिए 41500 मिट्रिक टन लक्ष्य निर्धारित किया गया था। इसके लिए विपणन शाखा, पीसीएफ, पीसीयू, यूपीएसएस और भारतीय खाद्य निगम सहित अन्य एजेंसियों के कुल 78 क्रय केंद्र खोले गए थे। सरकार ने इस बार गेहूं का समर्थन मूल्य 2425 रुपया रखा था। जिले में 17 मार्च से...