चंदौली, अप्रैल 11 -- चंदौली। केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री सम्मान निधि सहित अन्य योजनाओं का लाभ लेने के लिए किसानों को फार्मर रजिस्ट्री कराना अनिवार्य कर दिया है। धान का कटोरा कहे जाने वाले इस जिले में योजना का लाभ उठाने के लिए अभी तक करीब एक लाख 11 हजार किसानों ने फार्मर रजिस्ट्री करायी है। वहीं एक लाख 46 हजार किसानों ने फार्मर रजिस्ट्री कराने में अभी रूचि नहीं दिखाई है। हालांकि फार्मर रजिस्ट्री के लिए किसानों को 30 अप्रैल तक का मौका है। यदि किसान फार्मर रजिस्ट्री नहीं कराए तो पीएम सम्मान निधि का लाभ लेने में संकट हो जाएगा। साथ ही अन्य योजनाओं के लाभ से भी वंचित होना पड़ सकता है। प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को हर साल छह हजार रुपये की आर्थिक मदद की जाती है। यह धनराशि किसानों के खाते में चार महीने के अंतराल पर तीन किस्तों ...