पूर्णिया, जुलाई 24 -- जलालगढ़, एक संवाददाता। पूर्णिया जिले के जलालगढ़ स्थित कृषि विज्ञान केंद्र में बुधवार से ग्रामीण युवकों के लिए 'धान की उन्नत बीज उत्पादन तकनीक विषय पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। जिसमें कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रधान डॉ. के. एम. सिंह, सहायक निदेशक आत्मा मुन्नी कुमारी, वैज्ञानिक डॉ. गोविंद कुमार, डॉ. आतिश सागर और डॉ. राबिया परवीन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य स्थानीय किसानों, खासकर युवाओं को बीज उत्पादन की वैज्ञानिक तकनीक से अवगत कराना है, ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें और कृषि से अधिक आमदनी अर्जित कर सकें। इस मौके पर डॉ. के. एम. सिंह ने प्रशिक्षण में भाग लेने वाले युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि उन्नत बीज उत्पादन की तकनीकी जानक...