सिद्धार्थ, नवम्बर 14 -- सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के सिकौथा पूरब डीह गांव में शुक्रवार सुबह घर के पास धान कुटवा रही एक महिला की साड़ी ट्रैक्टर चालित मशीन में फंस गई। इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सिकौथा पूरब डीह गांव निवासी राम आशीष वर्मा ने बताया कि उनकी पत्नी पूनम (40) सुबह धान कुटवाने के लिए खेत के पास लगी मशीन के पास गई थीं। वह मशीन में गिरा धान समेट रही थीं, तभी अचानक उनकी साड़ी मशीन के रोलर में फंस गई। पलभर में वह मशीन की पकड़ में चली गईं और गंभीर रूप से घायल हो गईं। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर दौड़े और मशीन बंद कराई लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। मशीन छुड़ाकर बाहर निकालने तक पूनम की मौत हो चुकी थी। इस दौरान किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। थोड़ी देर मे...