बिहारशरीफ, फरवरी 7 -- धान कुटाई की मशीन में फंसकर उप सरपंच की मौत नूरसराय, निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के डोईया गांव में धान कुटाई की मशीन में फंसकर एक महिला की मौत हो गयी | मृतका मोहन प्रसाद की पत्नी पुष्पा देवी है। वह डोईया पंचायत की उप-सरपंच थी। परिजनों ने बताया कि पुष्पा देवी गुरुवार को धान कुटाई कराने गांव के मिल में गयी थी। जहां उसका बायां हाथ मशीन के फीते में फंस गया, जिसके कारण वह गंभीर रूप से जख्मी हो गईं । इलाज के लिए निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया, जहां से रेफर कर दिया गया। इसके बाद सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। थानाध्यक्ष रजनीश कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...