लखनऊ, मार्च 6 -- लखनऊ, संवाददाता। प्रदेश में धान की सीधी बुवाई (डीएसआर) को बड़े पैमाने पर अपनाने और इसके लिए एक रणनीतिक रोडमैप विकसित करने के लिए गुरुवार को एक उच्च-स्तरीय बैठक का आयोजन किया। आलमबाग के करियप्पा मार्ग स्थित उत्तर प्रदेश कृषि अनुसंधान परिषद सभागार में आयोजित बैठक में उपकार के महानिदेशक डा. संजय सिंह ने शोध संस्थानों, सरकारी एजेंसियों और निजी क्षेत्र के भागीदारों के बीच सहयोग को सशक्त बनाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि इससे प्रदेश में डीएसआर की पहुंच और प्रभाव को बढ़ाया जा सकता है। वहीं अन्य वक्ताओं ने डीएसआर को और अधिक बढ़ाने के लिए एक संगठित कार्य योजना की आवश्यकता जताई। चर्चा में उपकार के उपनिदेशक संजीव कुमार, विश्व बैंक के राज्य कोऑर्डिनेटर डॉ योगेश बंधु आर्य ,डॉ पीके सिंह, डॉ सुभाष दीक्षित, वैज्ञानिक डॉ अंशुमान सिंह शाम...