लखनऊ, मार्च 6 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता प्रदेश में धान की सीधी बुआई (डीएसआर) के उपकार और यूपी एक्सीलेरेटर प्रोग्राम रोडमैप तैयार करेगा। उत्तर प्रदेश कृषि अनुसंधान परिषद (उपकार) एवं यूपी एक्सीलेरेटर प्रोग्राम ने गुरुवार को इस संबंध में एक उच्च स्तरीय बैठक की, जिसमें वर्ष 2025 की खरीफ में धान की सीधी बुवाई की रणनीति पर विचार किया गया। बैठक का मुख्य उद्देश्य शोध संस्थानों, सरकारी एजेंसियों और निजी क्षेत्र के भागीदारों के बीच सहयोग को सशक्त बनाना था, जिससे उत्तर प्रदेश में डीएसआर की पहुंच और प्रभाव को बढ़ाया जा सके। यूपी एक्सीलेरेटर प्रोग्राम के तहत, 2024 में डीएसआर अपनाने का दायरा लगभग 80,000 हेक्टेयर तक पहुंच चुका है, जो इस क्षेत्र में महत्वपूर्ण प्रगति को दर्शाता है। चर्चा के दौरान डीएसआर को और अधिक बढ़ाने के लिए एक संगठित कार्ययोजना की आव...