सीतापुर, अप्रैल 17 -- बिसवां, संवाददाता। क्षेत्र के एक रिसॉर्ट में सवा 7301 धान की बुवाई करके पहले से डेढ़ गुनी उपज पाने वाले किसानों को किसान महासभा में स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। श्री फर्टिलाइजर्स और सवाना द्वारा आयोजित किसान महासभा में सैकड़ों की संख्या में क्षेत्रीय किसान शामिल हुए। किसानों को धान की नर्सरी रोपण के साथ खेत में धान की सीधी बिजाई पर विशेष रूप से चर्चा की गई। कृषि विशेषज्ञों के द्वारा किसानों को बताया गया कि खेत में धान की सीधी बिजाई में लागत काफी कम आती है। वहीं इसमें खाद और पानी भी कम लगता है। उपज अधिक मिलती है। इसके साथ ही नई जनरेशन के स्मार्ट हाइब्रिड सवा 7301 और सवा 7501 धान की नवीनतम प्रजाति जिससे एक एकड़ जमीन में 40 से 42 कुंटल धान की उपज लेने वाले क्षेत्रीय किसान जतिंदर सिंह, सुखदेव सिंह, पलविंदर सिंह, ...