लखीमपुरखीरी, जुलाई 7 -- लखीमपुर, संवाददाता। थाना मोहम्मदी क्षेत्र के इंद्रानगर निवासी एक युवक सोमवार की अलसुबह खेत में धान की सिंचाई कर रहा था। अचानक उसे सांप ने काट लिया। घटना की जानकारी होने पर परिजन युवक को मोहम्मदी सीएचसी लेकर पहुंचे, रास्ते में ही युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना मोहम्मदी क्षेत्र के गांव इंद्रानगर निवासी महेश कुमार सोमवार की सुबह करीब चर बजे धान की सिंचाई कर रहे थे। अचानक उन्हें सांप ने काट लिया। महेश की हालत बिगते देख खेत में मौजूद उनके परिजन इलाज के लिए मोहम्मदी सीएचसी लेकर भागे, लेकिन महेश की अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेका पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...