मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 22 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। जिले में खरीफ मौसम 2025-26 के लिए धान की सरकारी खरीद आगामी एक नवंबर से शुरू होगी। लेकिन, इसके लिए किसान अपनी रुचि नहीं दिखा रहे हैं। एक महीने से अधिक समय निकल जाने के बावजूद अब तक एक भी किसान ने योजना को लेकर अपना निबंधन नहीं कराया है। यही नहीं, खरीद को लेकर जिला सहकारिता विभाग भी पूरी तरह से लापरवाह बना हुआ है। खरीद की तैयारी का आलम यह है कि अब तक न तो एक भी पैक्स और न ही किसी व्यापार मंडल का चयन इसके लिए किया जा सका है। विभाग के अनुसार, खरीदारी के लिए एजेंसियों का चयन नहीं हो पाने के कारण उनको आदेश नहीं दिया गया है। इस साल एक लाख एमटी धान की खरीद का लक्ष्य विभागीय मुख्यालय से जिला को दिया गया है। लेकिन, वर्तमान स्थिति को देखते हुए इस लक्ष्य को पाना विभागीय अधिकारियों के लिए आसान नहीं...