पीलीभीत, नवम्बर 13 -- पूरनपुर। धान की सफाई के लिए पंखा चला रही एक महिला की करंट लगने से मौत हो गई। इससे परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पुलिस पहुंच गई लेकिन परिजनों ने पोस्टमार्टम से इनकार कर दिया। कोतवाली क्षेत्र के गांव घाटमपुर के रहने वाले रियासत मेहनत मजदूरी करते हैं। बुधवार को वह मजदूरी करने गए थे। घर में पत्नी निशा 24 और लड़ैती मौजूद थी। उनकी मां घर के बाहर बच्चे के हाथ पैर धुल रहीं थीं। निशा घर में मौजूद धान की सफाई करने के लिए घर में रखा फर्राटा चला रहीं थीं। इस दौरान अचानक पंखे में करंट उतर आया, जिसकी चपेट में निशा पंखे से चिपक गई। गईं। घर पहुंची लड़ैती ने जब बहू निशा को पंखे से चिपके देखा तो वह चीखने चिल्लाने लगी। इससे आस पड़ोस की महिलाएं पहुंच गईं। उन्होंने निशा को पंखे से छुड़ाया। परिजन उन्हें पूरनपुर के निजी अस्पताल ले गए। वह...