गंगापार, जुलाई 4 -- बाघला प्रखंड के तृतीय खंड में तैनात अधिकारियों की लापरवाही के चलते धान की रोपाई के समय किसानों को पानी नहीं मिल पा रहा है। जबकि गर्मी के समय नहरों को बंद कर जगह जगह मरम्मत का कार्य कराया गया। नहर में पानी छूटते ही सुजौना माइनर जगह जगह साइड बैक ढहने के चलते क्षतिग्रस्त हो गई। जिसके चलते नहर में पर्याप्त पानी नहीं छोड़ा जा रहा है। बताते चले कि किसानों की धान की नर्सरी लगभग तैयार हो चुकी हैं। जिसके चलते नहरों में पानी भी विगत चार दिन पूर्व से छोड़ दिया गया। लेकिन नहर में पानी छूटते ही सुजौना के 300 मीटर दूरी पर लगभग 25 मीटर नहर साइड बैंक ढह गया। बताया जाता है कि उक्त जगह पर विभाग द्वारा काम भी कराया गया है। चंदैया बारी गांव निवासी किसान दिनेश त्रिपाठी, लला तिवारी, बसंती के गुरु प्रसाद शुक्ल, लाला, लालमन आदि किसानों ने संब...