अलीगढ़, जुलाई 13 -- अतरौली, संवाददाता। गांव हैवतपुर के निकट मजदूरों से भरी मैक्स खेत में पलट गई। इससे 19 महिला पुरुष और बच्चे घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल 12 घायलों को मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। गांव नगला लोधा से करीब 25 मजदूर एक मैक्स के द्वारा बरला के गांव रामनगर में धान की रोपाई करने जा रहे थे। सुबह करीब 8.45 बजे जैसे ही उनकी मैक्स इज़्ज़तपुर बंबा की पटरी वाले रास्ते से हैवतपुर और नागलिया खैराबाद के बीच पहुंची अचानक मैक्स असंतुलित होकर एक खेत में जाकर पलट गयी। मैक्स के पलटते ही चीख पुकार मच गयी। राहगीरों और खेतों में काम करने वाले किसानों ने मैक्स में दबे लोगों को बाहर निकाला और उपचार के लिए अतरौली सीएचसी भेज दिया। अस्पताल में 19 लोगों को दाखिल कराया गया जिसमें एक दर्जन लोगों की हालत अधिक खराब होने पर उनको अलीगढ़ रैफर कर दिया। सो ...