संतकबीरनगर, जून 24 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के मेंहदावल थाना क्षेत्र अंतर्गत कुसौना खुर्द गांव में मंगलवार को धान की रोपाई के दौरान खेत में करंट फैलने से एक महिला की मौत हो गई। घटना के तुरंत बाद ग्रामीण ने उसे लेकर सीएचसी पहुंचे। वहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। इसकी स्थानीय प्रशासन और पुलिस को सूचना दी। परिजनों की मांग पर पुलिस ने पंचनामा करके शव को सौंप दिया। स्थानीय निवासियों ने बताया कि अनीता देवी (35) पत्नी अजय गौंड मंगलवार की दोपहर में खेत में धान की रोपाई कर रही थीं। इसी दौरान अचानक खेत में बिजली का करंट फैल गया, जिससे वह उसकी चपेट में आ गईं। घटना इतनी गंभीर थी कि मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई। स्थानीय लोगों के अनुसार खेत में मोटर द्वारा पानी देकर धन की रोपाई की जा रही थी। पता चला है कि खेत के आसपास कहीं बिजल...