काशीपुर, जून 28 -- जसपुर। धान रोपाई के चलते इस बार किसान मासिक बैठक में नहीं आ सके। अगले माह चुनाव के चलते बैठक की तिथि में परिवर्तन किया जाएगा। भाकियू के युवा ब्लॉक अध्यक्ष अमनप्रीत सिंह ने बताया कि हर माह 28 तारीख को भाकियू की मासिक बैठक होती थी। बैठक में किसानों की समस्याओं पर चर्चा कर उनके प्रस्ताव एसडीएम के माध्यम से सरकार को भेजे जाते हैं। इस बार किसान धान की रोपाई कर रहे हैं। इसके चलते मंडी सभागार में मासिक बैठक नहीं हो सकी। अमन ने बताया कि अगले माह 28 जुलाई को दूसरे चरण का चुनाव है। लिहाजा इस तिथि से पहले या बाद में बैठक की जायेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...