सोनभद्र, अगस्त 6 -- सोनभद्र। करमा थाना क्षेत्र के बबुराही गांव में मंगलवार की शाम धान की रोपाई करने के दौरान सर्पदंश से महिला अचेत हो गई। परिजनों ने आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां बुधवार की सुबह उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। बबुराही गांव निवासी 54 वर्षीय कमली पत्नी सियाराम मंगलवार की शाम को खेत में धान की रोपाई कर रही थी। इसी बीच उसके पैर में सर्प ने डंस लिया। जिसके बाद वह चिखने-चिल्लाने लगे। पास में ही मौजूद परिजनों ने तत्काल उसको जिला अस्पताल में भर्ती कराया। बुधवार की सुबह उपचार के दौरान ही उसकी मौत हो गई। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने मामले की जांच करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी हाउस में रखवा दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...