मिर्जापुर, जुलाई 15 -- हलिया,हिन्दुस्तान संवाद l थाना क्षेत्र के देवघटा पांडेय गांव में सोमवार शाम पांच बजे के करीब धान की रोपाई कर रही महिला श्रमिक और किशोर आकाशी बिजली की चपेट में आकर झूलस गए । आनन- फानन में परिजन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया l जहां सभी का उपचार चल रहा है। देवघटा पांडेय गांव निवासी 40 वर्षीया हीरावती, 15 वर्षीय सुरेश पुत्र राकेश गांव में एक व्यक्ति की मजदूरी पर धान की रोपाई कर रहे थे। इसी दौरान गरज चमक के साथ हो रही बारिश में खेत में वज्रपात हुआ l जिसकी चपेट में आने से महिला और किशोर झुलस गए l महिला को परिजन एंबुलेंस से पीएचसी में भर्ती कराया l महिला की हालत सामान्य बताई जा रही है l वहीं आंशिक रूप से झुलसे किशोर का परिजनों ने स्थानीय स्तर पर उपचार करा रहे है ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...