गाजीपुर, जुलाई 5 -- मनिहारी, हिन्दुस्तान संवाद। शादियाबाद थाना क्षेत्र के बरौली सुल्तानसिंह गांव में शनिवार की शाम खेत में धान की रोपाई कर वापस घर जा रही चौदह वर्षीय किशोरी मुन्नी पुत्री बहादुर चौहान की व्रजपात से घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। इसके साथ ही उसकी बहन सहित तीन किशोरी बुरी तरह सुलझ गई। जिन्हें परिवार के लोग इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनिहारी ले गए। जानकारी के अनुसार बरौली सुल्तानसिंह गांव में शनिवार की शाम खेत से धान रोपकर 14 वर्षीय मुन्नी, बहन 15 वर्षीय अंजलि, चचेरी बहन 13 वर्षीय सुष्मिता और गांव की 14 वर्षीय प्रिति चौहान घर लौट रहीं थी। इसी दौरान वज्रपात से मुन्नी कौ मौके पर ही मौत हो गई। वहीं अंजलि, सुष्मिता और प्रीति झुलस गईं। तीनों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनिहारी ले जाया गया। सूचना पर पहुंची पुल...