मैनपुरी, जुलाई 17 -- बरसात के तेवर लगातार चढ़े हुए हैं। ऐसे में बरसाती पानी की चपेट में आ रहे लोग बीमार पड़ने लगे हैं। मैनपुरी में इन दिनों धान की रोपाई का सीजन भी चल रहा है। धान की रोपाई करने वाले मजदूर और किसान त्वचा संबंधी बीमारियों का शिकार हो रहे हैं। आंखों में संक्रमण से जुड़े मरीजों की संख्या भी बढ़ गई है। जिला अस्पताल में दूसरे दिन भी 1400 से अधिक मरीजों ने विभिन्न बीमारियों के उपचार के लिए पंजीकरण कराया। उपचार और दवाइयों के लिए जद्दोजहद भी करनी पड़ी। बुखार के मरीजों के लिए अस्पताल में अतिरिक्त बेड लगाए जाने की कार्रवाई भी शुरू हो गई है। बरसात के सीजन में अक्सर त्वचा संबंधी रोग बढ़ जाते हैं। इस बीमारी से निपटने के लिए लोग पहले स्थानीय उपायों पर अमल करते हैं। जब मर्ज बढ़ जाता है तो अस्पताल पहुंचने लगते हैं। धान की रोपाई करने के लिए...