देवरिया, जुलाई 1 -- रामपुर कारखाना(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। धान की रोपाई करने जा रहे मजदूरों से भरी पिकप पलट गई। पिकप के पलटते ही गीत गाते जा रही महिलाओं की चीख पुकार मच गई। हादसे में 10 मजदूर घायल हो गए। ग्रामीणों ने एंबुलेंस की सहायता से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डुमरी भिजवाया। रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के कमधेनवा गांव में उर्मिला देवी के खेत से धान का बेहन लेकर मजदूर पिकप पर सवार होकर खेत की रोपाई करने जा रहे थे। अभी पिकप गांव से कुछ दूर पर पहुंचा था कि अनियंत्रित होकर खेत में पलट गया। पिकप पलटने से उसमें बैठी अनुराधा देवी, तारा, कविता, रंजना भारती, बासमती, गुड़िया, सपना भारती, अंजली, सीलापन भारती, रीना भारती घायल हो गए। अस्पताल पर मौजूद प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर विनीत सिंह, डॉक्टर सरोज शर्मा और फार्मासिस्ट सुमन श्रीवास्तव ने...