पूर्णिया, जून 30 -- भवानीपुर, एक संवाददाता। धान का कटोरा कहे जानेवाले धमदाहा अनुमंडल क्षेत्र में इस बार धान की रोपनी में देरी हो रही है। इसकी सबसे बड़ी वजह है समय पर बिचड़ा तैयार नहीं हो पाना। क्षेत्र के कई किसानों ने बताया कि रोहिणी नक्षत्र में तेज धूप और नौतपा के प्रभाव के चलते वे बिचड़ा नहीं डाल सके थे। ऐसे में आद्रा नक्षत्र शुरू हो जाने के बावजूद अब तक अधिकतर खेतों में रोपनी का काम शुरू नहीं हो पाया है। किसानों का मानना है कि रोहिणी नक्षत्र में बिचड़ा डालना शुभ माना जाता है, लेकिन इस बार बारिश की कमी और तेज गर्मी ने उनके काम में रुकावट पैदा कर दी। जिन किसानों ने रोहिणी नक्षत्र में बिचड़ा डाला था, उनका भी बिचड़ा समय पर तैयार नहीं हो पाया है, जिससे पूरे अनुमंडल क्षेत्र में धान की रोपनी विलंबित हो गई है। .....सरकारी बीज से मिली राहत: धमद...