भभुआ, जून 23 -- कैमूर जिले में जून माह में 2101 एमटी की जगह अभी तक मात्र 677 एमटी ही उपलब्ध कराई जा सकी है डीएपी खाद जरूरत के अनुसार जिले में डीएपी खाद का आवंटन नहीं कर सका है विभाग डीएपी खाद डालने के बाद होती है रोपनी, यूरिया का उपयोग रोपनी के बाद जून में जिले में खाद की आवश्यकता और उपलब्धता उर्वरक आवश्यकता उपलब्धता डीएपी 2101 677 यूरिया 6565 8890 एनपीके 2207 4038 ग्राफिक्स 1.41 लाख हेक्टेयर भूमि में धान की रोपनी का लक्ष्य 16 हजार हेक्टेयर भूमि में धान का बिचड़ा डालना है (पड़ताल/पेज चार की लीड खबर) भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। कृषि प्रधान कैमूर जिले के किसान खरीफ फसल की खेती का कार्य प्रारंभ कर दिए हैं। धान की रोपनी के लिए किसानों को खाद की जरूरत है। फिलहाल जिले में यूरिया खाद का स्टॉक पर्याप्त है, लेकिन डीएपी खाद की भारी कमी है। जानकार सू...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.