बगहा, जून 17 -- लौरिया, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र की दनियाल परसौना पंचायत के सुअरछाप गांव में रविवार शाम खेत में धनरोपनी कर लौट रहे मजदूर ठनका की चपेट में आ गए। हादसे में सुअरछाप के राजू पासवान की पत्नी सविता देवी (35) की मौत मौके पर ही हो गई। उसी गांव के स्व. रामाज्ञा पासवान की पत्नी तारा देवी, बहादुर राउत की पत्नी सोना कुंअर, बसंत पासवान की पत्नी बबिता देवी, प्रमोद राम की पत्नी बियफी देवी व तथु राम का पुत्र मनोज राम घालय हो गया। आसपास काम कर रहे लोगों ने गांव में इसकी जानकारी दी। इस पर परिजनों समेत ग्रामीण खेत में पहुंचे और पांचों को उठाकर दरवाजे पर लाया। यहां गांव में डॉक्टर ने चारों घायलों का इलाज किया। इधर, सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ग्रामीणों ने बताया कि मजदूर सुअरछाप गांव के विजयकांत पांडे...