छपरा, जुलाई 22 -- दाउदपुर(मांझी)। दाउदपुर थाना क्षेत्र के हर्षपुरा गांव के एक किसान की धान की रोपनी के दौरान तेज धूप लगने से मौत हो गई। मृत किसान पांडा महतों के 61 वर्षीय पुत्र राधा किशुन महतों बताये जाते हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार राधा किशुन महतों जैतपुर गोपाली चक स्थित अपने खेत में धान की रोपनी कराने को लेकर गए थे। खेत में पानी चल रहा था और वे मजदूरों के आने का इंतजार कर रहे थे तभी तेज धूप व अत्यधिक गर्मी की चपेट में आकर राधा किशुन महतों चक्कर खाकर गिर पड़े। कुछ देर बाद उनके छोटे भाई श्रीकिशुन महतों खेत में पहुंचे और कुछ दूर से हीं बड़े भाई को खेत में अचेत पड़े हुए देखा तो दौड़कर नजदीक पहुंचे और उठाने की कोशिश की। उसके बाद परिजन उन्हें खेत से खाट पर उठाकर घर लाए और फिर जीवन की आस लगाए राधा किशुन के परिजन आनन-फानन में अस्पताल ले गए। वहां...