भागलपुर, जुलाई 16 -- सोमवार की रात से मंगलवार की शाम करीब चार बजे तक लगातार तेज हवा के साथ हुई बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। देर शाम भी आकाश में बादल छाया हुआ था। सबसे ज्यादा परेशानी मवेशी को हुआ है। वहीं बारिश से किसानों में खुशी छायी हुई है। जिन किसानों के धान का बिचड़ा तैयार है। वे रोपनी में लग गए है। वैसे किसान जो धान का बिचड़ा नहीं बो पाए है। वे धान का बिचड़ा गिराने में जुट गए हैं। तेज हवा और बारिश के चलते शिवनारायणपुर फीडर वन में करीब 15 घंटे बिजली आपूर्ति ठप रही। मध्य रात्रि में ही लाइन ब्रेक डाउन हो गया था। फीडर में कहीं जंफर कटा तो कहीं बिजली के तार पर वृक्ष की टहनी गिर गई थी। मंगलवार की सुबह दस बजे जब बिजली की व्यवस्था को ठीक किया गया तो पकड़तल्ला पावर सव स्टेशन में मेंटेनेंस कार्य को लेकर विद्युत आपूर्ति बंद कर दी गई। ...