बांका, फरवरी 27 -- बांका, निज प्रतिनिधि। जिले में इस साल धान का रिकार्ड उत्पादन हुआ है। जिससे सरकार की ओर से किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद का लक्ष्य एक लाख से बढाकर एक लाख 65 हजार एमटी कर दिया गया है। धान खरीद के लक्ष्य को पूरा किये जाने के बाद धान से सीएमआर तैयार करने की बडी चुनौती भी सहकारिता विभाग के सामने खडी हो गई है। यहां सहकारिता विभाग की ओर 173 सहकारी समितियों का निबंधन कर उसके जरिये किसानों से एमएसपी पर धान खरीद की जा रही है। अब तक यहां निबंधित सहकारी समितियों के जरिये 4903 किसानों से 5288.515 एमटी धान की खरीद की जा चुकी है। क्षेत्र में एमएसपी पर खरीद की गई धान से 16 राइस मिलों में चावल तैयार किया जा रहा है। इसमें 9 उसना एवं सात अरवा राईस मिल शामिल हैं। जहां किसानों से खरीद किये गये धान से चावल तैयार किया जा रहा है। इसक...