बस्ती, नवम्बर 12 -- दुबौलिया। दुबौलिया थाना क्षेत्र की खदरा ग्राम पंचायत के रमवापुर गांव में मंगलवार दोपहर धान की मड़ाई कर रहे किसान की थ्रेसर में फंसकर मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष शशांक सिंह ने परिजनों की मदद से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ग्रामीणों के अनुसार मंगलवार दोपहर करीब एक बजे चनवापुर गांव निवासी किसान राम धीरज चौधरी (24) पुत्र स्व. देवराज चौधरी अपने अन्य भाइयों के साथ रमवापुर स्थित अपने ही खेत में धान की मड़ाई कर रहे थे। मड़ाई लगभग खत्म हो चुकी थी। राम धीरज ने बचे हुए धान को इकट्ठा कर उसे थ्रेसर में डाला, उनका हाथ थ्रेसर में फंस गया। वह खिंचते चले गए। वहां मौजूद अन्य लोगों ने मशीन को बंद करने का प्रयास किया, लेकिन देखते ही देखते चंद पल में उनका बायां हाथ व सिर थ्रेसर के अंदर चला गया। उनकी बुरी हाल...