रुद्रपुर, अप्रैल 5 -- रुद्रपुर, संवाददाता। धान की रोपाई पर प्रशासन द्वारा की गई कार्रवाई के खिलाफ शनिवार को किसानों का एक प्रतिनिधिमंडल विधायक शिव अरोरा से मिला और अपनी नाराजगी व्यक्त की। किसानों ने बताया कि प्रशासनिक टीम खेतों में पहुंचकर कार्रवाई कर रही है, जिससे उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। विधायक ने किसानों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए तत्काल डीएम नितिन भदौरिया से दूरभाष पर वार्ता की और किसानों की पीड़ा से उन्हें अवगत कराया। डीएम ने कहा कि 31 मार्च तक की गई धान की रोपाई पर प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी। विधायक और जिलाधिकारी के बीच हुई वार्ता के बाद किसानों ने राहत की सांस ली और उनका आक्रोश शांत हुआ। विधायक ने कहा कि प्रदेश की धामी सरकार सदैव किसानों के हित में निर्णय लेती है और भविष्य में भी किसानों का...