पीलीभीत, अक्टूबर 14 -- पूरनपुर, संवाददाता। खेत में धान की बाली बीनने गई महिला की कंबाइन से दबकर मौत हो गई। बाली बीन रहे बच्चों ने मृतका के परिजनों को सूचना दी। परिजन रोते बिलखते खेत पर पहुंच गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाली क्षेत्र के गांव जटपुरा की रहने वाली बासठ वर्षीय दानवती पत्नी मुला मंगलवार को खेत पर धान की बाली बीनने गई थी। इस दौरान उनकी कंबाइन से दबकर मौत हो गई। महिला के दबने के बाद उन्हें पराली के नीचे छिपा दिया गया। खेत पर बाली बीन रहे बच्चों ने महिला को पराली के नीचे दबा देखकर परिजनों को सूचना दी। इससे परिजनो सहित सैकड़ों लोग खेत पर पहुंच गए। तब तक दानवती की मौत हो चुकी थी। परिजन विलाप करने लगे। सूचना पर कोतवाल पवन कुमार पांडे पुलिस बल के साथ मौके पहुंच गए। पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया। परिज...