महाराजगंज, अक्टूबर 27 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। परसामलिक थाना क्षेत्र के बघेला नाले में बीते माह में बाढ़ आने से किसानों के धान की फसल जलमग्न हो गयी थीं। धान की फसल डूबने से धान की बालियों में दाना नहीं पड़ा है, जिससे किसान परेशान हैं। किसानों की चिंता को देखते हुए कुछ किसानों ने राजस्व विभाग से सर्वे कराने की मांग की थी। बिषखोप के प्रधान प्रतिनिधि बच्चू सिंह ने रविवार को हल्का लेखपाल जैनुद्दीन के साथ खड़ी धान की फसल का सर्वे करवाया। इसकी रिपोर्ट तहसील प्रशासन को भेजी गई है। नौतनवा ब्लाक क्षेत्र के बघेला नाला उफान से प्रभावित गांव रेहरा, महुलानी, बेलभार, मनिकौरा, विषखोप, लक्ष्मीपुर, परसा, भरटोलिया, श्रीरामपुर, जिगिना, गंगापुर, गंगवलिया, करौता, चुड़िहारी, मनिकापुर, बेलहिया, चकदह, शाहपुर, महुलैना आदि गांवों के सीवान में धान की फसल डूब ज...