बदायूं, अक्टूबर 11 -- बिल्सी। कछला-शाहबाद हाइवे पर स्थित गल्ला मंडी में इन दिनों धान और बाजरा की अधिक आवक होने के कारण बाईपास पर सुबह से जाम की स्थिति बन जाती है। जिससे इधर से गुजरने वाले वाहन चालकों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। शुक्रवार को यहां ऐसा ही देखने को मिला। सुबह से बाईपास पर वाहनों की दोनों ओर से लाइन लगना शुरु हो गई। जिससे यहां कई घंटे लोगों को जाम से जूझना पड़ा। कोतवाली पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद जाम खुलवाया। बाईपास निवासी सीमेंट विक्रेता नितिन वार्ष्णेंय ने बताया कि गुरुवार को गल्ला मंडी बंद रहती है। जिससे शुक्रवार को मंडी में उपजों की अधिक आवक हो जाती है। जिसकी वजह से बदायूं चौराहा से लेकर रंजना तिराहा तक लंबा जाम लग गया। जिसके चलते लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ा। यहां तक मुरादाबाद से मैनपुरी को जाने वाली रो...