सिद्धार्थ, अगस्त 29 -- इटवा, हिन्दुस्तान संवाद। सरकारी गोदामों से किसानों को उपलब्ध कराए गए घटिया बीज की शिकायतों पर कृषि विभाग की टीम ने गुरुवार को स्थलीय जांच की। कृषि उप निदेशक राजेश कुमार के नेतृत्व में सोहना कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों की टीम ने कई गांवों का दौरा कर धान की फसल की स्थिति का निरीक्षण किया और किसानों के बयान दर्ज किए। जांच टीम ने तैयार रिपोर्ट संयुक्त कृषि निदेशक बस्ती को भेज दी है। वहां से रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी। जांच टीम में कृषि उप निदेशक के साथ वैज्ञानिक डॉ. मार्कण्डेय सिंह और डॉ. सर्वजीत शामिल थे। उन्होंने नावडीह, मुडिला, परसा, शनिचरा, खुनियांव और मझौवा गांवों के खेतों का दौरा किया। किसानों ने बताया कि उन्हें सरकारी गोदामों से सांभा मसूरी किस्म का धान दिया गया था। सामान्य परिस्थितियों में यह किस्म 135 से...