गोरखपुर, सितम्बर 15 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को लेकर किसानों में विश्वास लगातार बढ़ रहा है। खरीफ 2024 में जहां 28,592 किसानों ने बीमा कराया था, वहीं खरीफ 2025 में यह संख्या 43,040 तक पहुंच गई है। इससे साफ है कि योजना किसानों के लिए एक भरोसेमंद सहारा बनती जा रही है। बीते वर्ष प्राकृतिक आपदा से प्रभावित 2,499 किसानों को 2.26 करोड़ रुपये का दावा भुगतान भी मिला है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत खरीफ 2024 में गोरखपुर जनपद के 28,592 किसानों ने कुल 13,470 हेक्टेयर क्षेत्र का बीमा कराया था, जिससे 208.54 लाख रुपये का प्रीमियम कृषक अंश के रूप में एकत्र हुआ। इस दौरान प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित 2,499 किसानों को 226.11 लाख रुपये की क्षतिपूर्ति दी गई। हालांकि लाभार्थी किसानों में सर्वाधिक संख्या बड़हलगंज के किसानो...