बेगुसराय, जुलाई 8 -- सिंघौल, निज संवाददाता। इस साल खरीफ सीजन की कम बारिश के कारण प्रभावित हो रही है वहीं मौसम के प्रभाव में खेतों में लगी फसल पर खरपतवार का प्रकोप मंडराने लगा है। ऐसे में सहायक निदेशक पौधा संरक्षण रीमा कुमारी की ओर से धान की फसल में खरपतवार नियंत्रण हेतु सुझाव जारी किए गए हैं। खरपतवार फसल के दुश्मन होते हैं। अतः इसे निकालते रहना चाहिए। धान के बिचड़े को रोपने के बाद तीन दिनों के अंदर Butachlor 50% EC का 2.5 लीटर या Pretilachlor 50% EC का 1.25 लीटर प्रति हेक्टेयर की दर से घोल बनाकर सतह पर छिड़काव करना चाहिए। छिड़काव के समय खेत में हल्का पानी लगा रहना चाहिए। यदि धान की सीधी बुवाई जैसे जीरो टीलेज या सीड ड्रिल से की जाती है अथवा पैडी ट्रांसप्लांटर से लगाए गए धान फसल में खरपतवार नियंत्रण हेतु 3 से 5 दिनों के अंदर Pendimethalin 2...